Last Updated: Friday, July 27, 2012, 10:36

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में जोरदार 271 अंक की बढ़त के साथ खुला। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच लिवाली का ताजा दौर चलने से सेंसेक्स को मजबूती मिली।
पिछले दो सत्रों में 278 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 271.48 अंक या 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,911.30 अंक पर पहुंच गया। बैंकिंग, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में बढ़त थी।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 86.25 अंक या 1.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,100 अंक के स्तर को पारकर 5,129.25 अंक पर पहुंच गया।
ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली सेंसेक्स की धारणा मजबूत हुई। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 10:36