Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 17:44

मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 323.83 अंकों की तेजी के साथ 18,875.95 पर और निफ्टी 93.65 अंकों की तेजी के साथ 5,682.35 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 163.99 अंकों की तेजी के साथ 18,716.11 पर खुला और 323.83 अंकों या 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 18,875.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,925.75 के ऊपरी और 18,688.28 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ओएनजीसी (4.14 फीसदी), टीसीएस (3.85 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.62 फीसदी), सन फार्मा (3.54 फीसदी) और आरआईएल (3.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे मारुति सुजुकी (1.61 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.35 फीसदी), एनटीपीसी (0.53 फीसदी), कोल इंडिया (0.49 फीसदी) और भेल (0.37 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.25 अंकों की तेजी के साथ 5,647.95 पर खुला और 93.65 अंकों या 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 5,682.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,699.35 के ऊपरी और 5,630.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 15.38 अंकों की तेजी के साथ 5,832.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 17.58 अंकों की तेजी के साथ 5,567.25 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (3.22 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (3.15 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.70 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.49 फीसदी) और रियल्टी (1.80 फीसदी) में प्रमुख रूप से तेजी रही।
बीएसई के दो सेक्टरों -उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.08 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.04 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,213 शेयरों में तेजी और 1,117 में गिरावट दर्ज की गई। जबकि 129 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 17:44