सेंसेक्स 407 अंकों की तेजी पर बंद हुआ

सेंसेक्स 407 अंकों की तेजी पर बंद हुआ

सेंसेक्स 407 अंकों की तेजी पर बंद हुआ मुंबई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 407.03 अंकों की तेजी के साथ 18,312.94 पर तथा निफ्टी 105.90 अंकों की तेजी के साथ 5,408.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 9.07 अंकों की गिरावट के साथ 17,896.84 पर खुला और 407.03 अंकों या 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 18,312.94 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,349.82 के ऊपरी और 17,759.59 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 5,282.80 पर खुला और 105.90 अंकों या 2.00 फीसदी की तेजी के साथ 5,408.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,418.95 के ऊपरी और 5,254.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 36.14 अंकों की तेजी के साथ 5,310.17 पर और स्मॉलकैप 27.74 अंकों की तेजी के साथ 5,208.86 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (8.23 फीसदी), तेल एवं गैस (3.57 फीसदी), सार्वजनिक कंपनी (2.98 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.64 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (2.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 16:48

comments powered by Disqus