Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 23:53

मुंबई : बाजार में रौनक लौटी है। निर्यात में लगातार दूसरे महीने अच्छी वृद्धि दर्ज की गई और कारों की बिक्री का आंकड़ा भी कुछ सुधरा है, इससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा और बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स 20,000 अंकों के करीब पहुंच गया। रुपया लगातार मजबूत होकर 63.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
सीरिया के खिलाफ अमेरिका की सैन्य कारवाई को लेकर तनाव कम होने के समाचार हैं। इसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पर भी देखा गया। कच्चे तेल का दाम घटा है। इससे बाजार को विदेशी निवेशकों का अच्छा समर्थन मिला। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 727.04 अंक यानी 3.77 प्रतिशत उछलकर 19,997.10 अंक पर बंद हुआ। पिछले चार कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1,762 अंक यानी 10 प्रतिशत चढ चुका है। शेयर बाजार में आज की वृद्धि मई 2009 के बाद सबसे बड़ी है।
मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो सप्ताह के उच्चस्तर 63.78 रुपये को छू गया और इसके बाद यह 63.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले दिन के बंद भाव की तुलना में इसमें 140 पैसे की जोरदार बढ़त दर्ज की गई जब यह 65.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
डॉलर में गिरावट के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की बाजार में अच्छी लिवाली रही। विदेशी संस्थानों ने 2,500 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की। ब्रोकरों के अनुसार स्थानीय मुद्रा में और मजबूती आने की उम्मीद है। पिछले चार दिनों में रुपया 379 पैसे यानी 5.6 प्रतिशत मजबूत हो गया। सीरिया पर अमेरिकी कारवाई का खतरा कम होता दिखा है। अमेरिका ने कहा है कि वह रूस की इस अपील पर विचार करेगा कि सीरिया अपने रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में सौंप दे।
इस बीच, बाजार में सोने के दाम एक बार फिर गिरे हैं। मुंबई में सोना 550 रुपये, कोलकाता में 405 रुपये घटे हैं जबकि दिल्ली में इसमें 270 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। कार बाजार में अगस्त माह के बिक्री आंकड़े कुछ उत्साह बढ़ाने वाले हैं। अगस्त में कार बिक्री 15.37 प्रतिशत बढ़ी है। इससे पिछले नौ महीनों से चली आ रही सुस्ती दूर होने की उम्मीद है।
अगस्त में निर्यात 12.97 प्रतिशत बढ़ा है और व्यापार घाटा कम हुआ है। सोने का आयात घटकर 65 करोड़ डॉलर रह गया। निवेशकों का रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन पर उम्मीद टिकीं हैं। उन्हें उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिये राजन वित्तीय क्षेत्र के सुधारों को आगे बढ़ायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 18:37