Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 04:56
मुंबई : एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज करीब 124 अंक की तेजी के साथ खुला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 123.91 अंक या 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,929.24 अंक पर खुला। सेंसेक्स में सोमवार को 41.50 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.45 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,062.60 अंक पर खुला।
रीयल्टी, वाहन, बैंकिंग, पूंजीगत सामान तथा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। कारोबारियों के अनुसार, यूरोपीय संघ की शिखर बैठक से पहले एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई। शिखर सम्मेलन में यूरो क्षेत्र के ऋण संकट से निपटने के उपायों पर जोर होगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 10:26