सेंसेक्स में 406 अंकों की जबर्दस्त उछाल

सेंसेक्स में 406 अंकों की जबर्दस्त उछाल

मुम्बई : अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए फेडरल रिजर्व की ताजा योजना से वैश्विक रुख में आई मजबूती के बीच बंबई स्टाक एक्सचेंज के बेंचमार्क सेंसेक्स में 406 अंकों की जोरदार तेजी आई।

तीस शेयरों वाले सूचकांक में आज कारोबार कारोबार में 406.45 अंक या 2.26 फीसद की तेजी के साथ 18,427.61 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स में 710 अंकों की तेजी दर्ज हुई।

बैंकिंग, धातु और तेल एवं गैस क्षेत्र के नेतृत्व में सभी सूचकांकों में तेजी दर्ज हुई।

इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 118.15 अंक या 2.17 फीसद की तेजी के साथ 5,500 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 5,553.50 के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि फेडरल रिजर्व की अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की योजना की घोषणा के बाद ताजा लिवाली के बीच वैश्विक रुख के अनुरूप भारतीय बाजार में भी लिवाली का जोर रहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 09:57

comments powered by Disqus