सेबी ने पैन एशिया एडवाइजर्स पर लगाया प्रतिबंध

सेबी ने पैन एशिया एडवाइजर्स पर लगाया प्रतिबंध

सेबी ने पैन एशिया एडवाइजर्स पर लगाया प्रतिबंध मुंबई : सेबी ने पैन एशिया एडवाइजर्स और इसके प्रवर्तक अरण पंचारिया पर पूंजी बाजार में कारोबार करने पर 10 साल के लिए गुरुवार को प्रतिबंध लगा दिया।

कंपनी और इसके प्रवर्तक पर छह भारतीय कंपनियों द्वारा जारी वैश्विक प्रतिभूतियों का इस्तेमाल कर बाजार में कथित तौर पर कृत्रिम उतार-चढ़ाव लाने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।

यह मामला उन अनियमितताओं से जुड़ा है जिसमें असाही इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स, एवॉन कारपोरेशन, कैट टेक्नोलाजीज, आईकेएफ टेक्नोलाजीज, के सेरा सेरा और मार्स साफ्टवेयर इंटरनेशनल द्वारा जीडीआर (ग्लोबल डिपाजिटरी रिसीट्स) जारी किए गए थे।

सेबी ने अपने आदेश में पैन एशिया और अरण पंचारिया पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शेयर बाजार में कारोबार करने पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 08:53

comments powered by Disqus