सेबी ने लगाया इंटरनेशनल होमटेक्स पर प्रतिबंध

सेबी ने लगाया इंटरनेशनल होमटेक्स पर प्रतिबंध

मुंबई : बाजार नियामक सेबी ने कपड़ा कंपनी इंटरनेशनल होमटेक्स लि. और उसके तीन निदेशकों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है। कंपनी के खिलाफ निवेशकों की शिकायतों के निपटान में लगातार चूक के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आदेश के तहत इंटरनेशनल होमटेक्स के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक विनीत कुमार अग्रवाल तथा उसके निदेशक (विनोदक कुमार अग्रवाल तथा विशविन्दर नाथ गुप्त) को प्रतिभूति बाजार में लेन-देन से प्रतिबंधित कर दिया है।

यह प्रतिबंध तबतक के लिए लगाया गया है जबतक निवेशकों की सभी शिकायतों का कंपनी समाधान नहीं कर देती। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 22:42

comments powered by Disqus