सैमसंग ने पेश किए स्मार्ट, एलईडी टीवी के नए मॉडल| Samsung

सैमसंग ने पेश किए स्मार्ट, एलईडी टीवी के नए मॉडल

सैमसंग ने पेश किए स्मार्ट, एलईडी टीवी के नए मॉडलबेंगलुरू : सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने स्मार्ट टीवी तथा एलईडी टीवी के 20 नए मॉडल मंगलवार को बाजार में पेश किए।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स) एसके किम ने संवाददाताओं से कहा कि इन मॉडल के साथ कंपनी भारत में पैनल टीवी बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल उसके पैनल टीवी खंड में स्मार्ट टीवी का योगदान कम से कम 20 प्रतिशत होगा।

कंपनी ने जो नई सीरिज बाजार में उतारी है उसमें एफ8000 तथा एफ7500 है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 19:42

comments powered by Disqus