Last Updated: Monday, January 9, 2012, 12:35
नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 100 रुपए टूटकर 28020 प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 350 रुपए की गिरावट के साथ 51500 रुपए प्रति किलो बोले गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार यूरोप के ऋण संकट गहराने के बीच वैश्विक बाजारों में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।
उन्होंने बताया कि स्थानीय कारोबारियों की मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से भी गिरावट को बल मिला।
सिंगापुर में सोने के भाव 0.8 प्रतिशत टूटकर 1605.30 डॉलर प्रति औंस रहे।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध के भाव 100 रुपए की गिरावट की गिरावट के साथ क्रमश: 28020 रुपए और 27880 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। किगन्नी के भाव पूर्वस्तर 23300 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 350 रुपए की गिरावट के साथ 51500 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 200 रुपए टूटकर 51650 रुपए किलो बंद हुए।
चांदी सिक्का केक भाव पूर्वस्तर 57000 . 58000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 18:06