Last Updated: Friday, December 16, 2011, 11:26
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने का भाव डेढ़ महीने में पहली बार 28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गया। कमजोर वैश्विक रुख और सटोरियों की बिकवाली से सोने का भाव 375 रुपये टूटकर 27,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
सोने के भाव में लगातार पांचवे सत्र गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले, सोने का यह स्तर 3 नवंबर को था। पांच सत्र में सोने का भाव 1,565 रुपये टूट चुका है। आठ दिसंबर को सोना 29,540 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया था।
हालांकि, औद्योगिक इकाइयों एवं आभूषण विनिर्माताओं की मांग से चांदी का भाव 500 रुपये मजबूत होकर 53,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोर रुख को देखते हुए स्टाकिस्टों की सतत बिकवाली से सोने की कीमतें 28,000 रुपये से नीचे आईं।
वैश्विक बाजारों में गुरुवार को सोने का भाव 5.90 डालर टूटकर 1,570.60 डालर प्रति औंस पर आ गया। यूरो जोन ऋण संकट गहराने की आशंका के चलते निवेशकों ने सोने की नयी खरीद से दूरी बनाए रखी जिससे सोने के भाव में यह नरमी आई।
इधर, घरेलू बाजार में सहलगी सीजन लगभग समाप्त होने और खुदरा ग्राहकों की ओर से मांग कमजोर पड़ने से भी बाजार की धारणा कुछ हद तक प्रभावित हुई।
घरेलू बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 375 रुपये टूटकर 27,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत घटकर 27,625 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि गिन्नी 23,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।
वहीं दूसरी ओर, चांदी तैयार का भाव 500 रुपये सुधरकर 53,100 रुपये किलो पर पहुंच गया। चांदी के सिक्के का भाव 59,000 रुपये (खरीद) और 60,000 रुपये (बिक्री) प्रति सैकड़ा के पिछले स्तर पर स्थिर रहा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 16:56