Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 22:03

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सोने की कीमतें बुधवार को 30,420 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। सहलगी सीजन से पहले सोने की मांग बढ़ने से भी कीमतों में यह तेजी आई है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 270 रुपये बढ़कर 30,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। पिछला रिकार्ड भाव 6 जून को 30,400 रुपये प्रति 10 ग्राम का था। मुंबई में सोने का भाव 270 रुपये बढ़कर 30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कोलकाता और चेन्नई जैसे अन्य महानगरों में सोना 255 रुपये बढ़कर क्रमश: 30,300 रुपये और 30,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
व्यापारियों ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में सहलगी सीजन शुरू होने जा रहा है जिसे देखते हुए आभूषण विनिर्माता सोने की भारी लिवाली कर रहे हैं। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख से भी सोना मजबूत हुआ। लंदन में सोना 0.2 प्रतिशत चढ़कर 1,613.29 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया।
ब्रोकरेज फर्म जियोजित कामट्रेड के मुताबिक कि यूरो जोन संकट को लेकर जारी चिंता और कमजोर वैश्विक परिदृश्य से निवेशक सोने पर दांव लगा रहे हैं। अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर पड़ने से भी सोने की धारणा मजबूत हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 22:03