Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 17:29
नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा उच्च स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव नई ऊंचाई को छूने के बाद आज 150 रुपए की गिरावट के साथ 30600 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा लिवाली समर्थन नहीं मिलने से चांदी के भाव 700 रुपए की हानि के साथ 55100 रुपए प्रति किलो रहे। बाजार सूत्रों के अनुसार, निवेशक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति का इंतजार करते रहे जिससे वैश्विक बाजार में सोने में गिरावट आई और बाजार धारणा कमजोर हुई। लंदन में सोने के भाव 0.1 प्रतिशत गिरकर 1617.02 डालर और चांदी के भाव 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28.37 डालर प्रति औंस बोले गए।
कारोबारियों ने बताया कि मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से बाजार धारणा को झटका लगा। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 150 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30600 रुपए और 30400 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। जबकि लिवाली का चुनिंदा समर्थन मिलने से गिन्नी के भाव 100 रुपए चढ़कर 24500 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 700 रुपए की गिरावट के साथ 55100 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 615 रुपए की हानि के साथ 54445 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 64000-65000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 17:29