सोना चार महीने के उच्च स्तर पर

सोना चार महीने के उच्च स्तर पर

सोना चार महीने के उच्च स्तर परनई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच ताबड़तोड़ लिवाली के चलते घरेलू बाजार में सोना आज 830 रुपये प्रति दस ग्राम तक उछलकर चार महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया जबकि सरकार द्वारा आयात शुल्क बढाये जाने के कारण इसकी कीमतों में और तेजी आ सकती है। आगामी त्योहारी तथा शादी ब्याह के मौसम से पहले स्टाकिस्टों तथा जौहरियों की सतत लिवाली ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया।

सरकार ने चालू खाते के घाटे (कैड) पर काबू पाने के लिए आज सोने, चांदी तथा प्लैटिनम पर आयात शुल्क बढ़ा दिया। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा संसद में पेश अधिसूचनाओं के अनुसार सोने व प्लेटिनम के लिए यह दर 8 प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत तथा चांदी के लिए 6 प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत की गई है। इस साल आयात शुल्क में तीसरी बार संशोधन किया है। इससे सरकार को 4,830 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।

एक विश्लेषक राकेश आनंद ने कहा, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है क्योंकि इस वृद्धि से सोना महंगा हो जाएगा। राजस्व सचिव सुमित बोस ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि आयात शुल्क बढ़ाने का मकसद पैसा जुटाना नहीं है, बल्कि बहुमूल्य धातुओं के आयात पर अंकुश लगाना तथा चालू खाते के घाटे को काबू में रखना है।

सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि सोने के भाव 600 रुपये प्रति दस ग्राम तक और बढेंगे। उद्योग जगत का कहना है कि इस बढोतरी से केवल सरकारी खजाने को मदद मिलेगी और आयात नहीं घटेगा बल्कि तस्करी को प्रोत्साहन मिलेगा।

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण व्यापार फेडरेशन के अध्यक्ष हरेश सोनी ने कहा, आयात शुल्क बढने से घरेलू कीमत 600-700 रुपये प्रति दस ग्राम बढेगी। इससे जौहरियों के लिए कच्चे माल की कमी भी हो जाएगी। उधर, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी का दौर आज लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में जारी रहा जहां इसके भाव 565 रुपये चढ़कर 29,825 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। इसी तरह जौहरियों तथा सिक्का निर्माताओं की चौतरफा लिवाली से चांदी भी 1,845 रुपये चढ़कर 45,965 रुपए प्रति किलो हो गई। जबकि सोने के भाव में मौजूदा स्तर इससे पहले 10 अप्रैल को देखा गया था। वहीं चेन्नई में सोना 830 रुपये चढ़कर 29,810 रुपये प्रति दस ग्राम, बंबई में 260 रुपये चढ़कर 29,660 रुपये हो गया। कोलकाता में इसके दाम 600 रुपये चढ़कर 29,965 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:02

comments powered by Disqus