Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 15:07
नई दिल्ली : मौसमी खरीदारी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 29340 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये। गत चार माह का यह सबसे उंचा स्तर है। वहीं, औद्योगिक इकाइयों ओर चांदी सिक्का निर्माताओं मांग कमजोर पडने से चांदी में लगातार सीसरे दिन गिरावट का रुख जारी रहा। आज इसके भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 56000 रुपये किलो बोले गए।
वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी का असर बाजार धारणा पर पड़ा। इसके अलावा शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने शेयर बाजार से धन निकाल कर सर्राफा बाजार में लगाया। सिंगापुर में सोने के भाव 0.3 प्रतिशत बढकर 1648.65 डालर प्रति औंस हो गए। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध ओर 99.5 शुद्ध के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29340 रुपये और 29200 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये चढकर 23650 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
बिकवाली दबाव के चलते चांदी तैयार के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 56000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 165 रुपये टूट कर 55345 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 64000/65000 रुपये प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 20:37