सोना नए शिखर पर, प्रति 10 ग्राम 31,115 रुपए

सोना नए शिखर पर, प्रति 10 ग्राम 31,115 रुपए

सोना नए शिखर पर, प्रति 10 ग्राम 31,115 रुपए नई दिल्ली : दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव चढ़कर 31,115 रुपए प्रति दस ग्राम के नए शिखर पर जा पहुंचा।

अमेरिका द्वारा अर्थव्यवस्था को गति देने की अटकलों के बीच लिवाली समर्थन के चलते विदेशों में सोने के भाव चार माह के उच्चस्तर तक जा पहुंचे। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।

वही मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पडने से चांदी के भाव 150 रुपए टूटकर 56,850 रुपए किलो बोले गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोने में आए उछाल का असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा ।
न्यूर्याक में सोने के भाव दो प्रतिशत बढ़कर 1677.50 डॉलर प्रति औंस हो गए जो 13 अप्रैल के बाद का उच्चस्तर है।

स्टाकिस्टों और निवेशकों की लिवाली के चलते सोने में लगातार पांचवे दिन तेजी दर्ज की गई।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और और 99.5 शुद्ध के भाव 80 रुपए की तेजी के साथ क्रमश:31 ,115 रुपए और 30,915 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपए चढ़कर 24 ,700 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 18:03

comments powered by Disqus