सोना प्रति ग्राम 32500 रुपए की रिकार्ड ऊंचाई पर

सोना प्रति ग्राम 32500 रुपए की रिकार्ड ऊंचाई पर

सोना प्रति ग्राम 32500 रुपए की रिकार्ड ऊंचाई पर नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच मौंसमी मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 32500 रुपए प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई तक जा पहुंचे।

सोने में लगातार तीन सप्ताह से तेजी जारी है। आज इसके भाव 50 रुपए और चढकर 32500 रुपए प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छू गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिका व चीन के केंद्रीय बैकों द्वारा अर्थ व्यवस्था को गति देने के लिए और कदम उठाए जाने की अटकलों के बीच विदेशों में सोना छह माह के उच्चस्तर को छू गया।

न्यूयार्क में सोने के भाव 34 डॉलर चढ़कर 1734.30 डॉलर प्रति औंस हो गए।

आगामी शादी विवाह और त्योहारी सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों की लिवाली बढ़ने से भी सोने में तेजी को बल मिला।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32500 रुपए और 32300 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 200 रुपए चढ़कर 25500 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

वहीं सीमित कारोबार के दौरान चांदी के भाव पूर्वस्तर पर स्थिर बनें रहे।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की छिटपुट लिवाली के चलते चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 61800 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने रहे। जबकि सटोरिया लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 235 रुपए चढ़कर 64230 रुपए किलो बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 17:58

comments powered by Disqus