सोना, प्लेटिनम होंगे और महंगे - Zee News हिंदी

सोना, प्लेटिनम होंगे और महंगे

 

नई दिल्ली : सरकार ने सोना और प्लैटिनम पर आयात शुल्क दोगुना करने का प्रस्ताव किया है जिससे ये दो बहुमूल्य धातुएं और महंगी हो जाएंगी। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने बजट भाषण में कहा कि मैं स्टैंडर्ड गोल्ड बार, 99.5 प्रतिशत से अधिक शुद्ध सोने के सिक्कों और प्लैटिनम पर सीमा शुल्क 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने व गैर स्टैंडर्ड सोना पर सीमा शुल्क 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करता हूं।

 

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि इन प्रस्तावों से सोने की कीमतें 3..4 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन संजय कोठारी ने कहा कि चूंकि आभूषण निर्माता सीमा शुल्क में वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालेंगे, इससे सोना तीन.चार प्रतिशत तक महंगा हो जाएगा। शोधन के लिए स्वर्ण अयस्क व चूरे पर मूल शुल्क बढ़ाकर दो प्रतिशत कर दिया गया है।

 

वहीं रिफाइंड सोने पर उत्पाद शुल्क डेढ़ प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत कर दिया गया है। मुखर्जी ने कहा कि चालू खाता घाटा बढ़ने की प्रमुख वजहों में से एक वजह चालू वित्त वर्ष की प्रथम तीन तिमाहियों में सोना एवं अन्य बहुमूल्य धातुओं के आयात में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। बजट में दो लाख रुपये से अधिक के सोने चांदी और आभूषणों की खरीद पर एक प्रतिशत की दर से स्रोत पर कर संग्रह कर (टीएसीएस) लगाने का भी प्रस्ताव है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 19:29

comments powered by Disqus