सोना फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 31468 रुपए प्रति 10 ग्राम

सोना फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 31468 रुपए प्रति 10 ग्राम

सोना फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 31468 रुपए प्रति 10 ग्रामनयी दिल्ली : वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच सटोरियों की लिवाली वायदा बाजार में सोना 31,468 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में भी सोना चार माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया है। इस तरह की खबरें हैं कि अमेरिका और चीन के केंद्रीय बैंक आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए कदम उठा सकते हैं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने का दिसंबर डिलिवरी का अनुबंध 153 रुपये या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,468 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 377 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह सोने का अक्तूबर सौदा 144 रुपये या 0.39 फीसद की तेजी के साथ 31,091 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें भी 377 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इस बीच, सिंगापुर में सोना 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,676.90 डालर प्रति औंस की उंचाई को छू गया। यह 13 अप्रैल के बाद इसका शीर्ष स्तर है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 13:40

comments powered by Disqus