Last Updated: Monday, June 24, 2013, 16:13

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 27,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया और आज इसकी कीमत 335 रुपये की गिरावट के साथ 26,685 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। शादी विवाह का और त्यौहारों का मौसम न होने के कारण हाजिर बाजार की सुस्त मांग की वजह से सोना वायदा कीमतें प्रभावित हुई।
एमसीएक्स में सोने के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 335 रुपये अथवा 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,685 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 13,953 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की अक्तूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 325 रुपये अथवा 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,837 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 434 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रख के अनुरूप सटोरियों के सौदों की कटान से सोना कीमतों में गिरावट आई। इस बीच सिंगापुर में सोने की कीमत 1.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,278.94 डॉलर प्रति औंस रह गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 16:13