Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 17:03

नई दिल्ली : सोना और चांदी में गिरावट का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच बिकवाली दबाव के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोना मंगलवार को 1,160 रपये टूटकर 26,440 रपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी 1,875 रपये टूटकर 46,125 रपये प्रति किलो पर बंद हुई।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी बाजारों में निरंतर कमजोरी से बाजार धारणा प्रभावित हुई है। विदेशी बाजार में सोना कल 9 प्रतिशत से अधिक टूटकर फरवरी 2011 के बाद सबसे निचले स्तर पर चला गया। चीन में वृद्धि को लेकर आशंका तथा साइप्रस के केंद्रीय बैंक द्वारा सोने की बिकवाली की आशंका में यह गिरावट आई है। न्यूयार्क में सोना 9.35 प्रतिशत टूटकर 1,360.60 डालर प्रति औंस रह गया।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्धता तथा 99.5 शुद्धता के भाव 1,160 रपये टूटकर क्रमश: 26,440 रपये तथा 26,240 रपये प्रति दस ग्राम रह गये। बीते दो सत्रों में सोना 2000 रपये टूट चुका है। गिन्नी के भाव 900 रपये टूटकर 23,800 रपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
इसी तरह चांदी तैयार के भाव 1,875 रपये टूटकर 46,125 रपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 1,750 रपये गिरकर 44,150 रपये प्रति किलो रहे। चांदी में बीते दो सत्रों में 4600 रपये प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 17:03