Last Updated: Monday, November 26, 2012, 19:34

नई दिल्ली: मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाक्स्टिों और आभूषण निर्माताओं की सतत लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ अब तक के उच्चस्तर 32,950 रुपए प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे। इससे पहले इसके भाव 14 सितंबर को 32,900 रुपए की रिकार्ड उंचाई को छू गए थे।
औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ 63,200 रुपए किलो हो गए।
बाजार सूत्रों के अुनसार मौजूदा शादी-विवाह सीजन की बढ़ी मांग तथा डॉलर की तुलना में रुपए में कमजोरी के चलते सोने की धारणा मजबूत हुई। अमेरिकी मुद्रा की तुलना में लगातार पांचवें दिन गिरावट आई।
घरेलू बाजार में सोना 99. 9 और 99 . 5 शुद्ध के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,950 रुपए और 32,750 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्व स्तर 25,650 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ 63,200 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव340 रुपए चढ़कर 63,860 रुपए किलो बंद हुए।
चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 81,000 -82,000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 17:59