सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल, 10 ग्राम की कीमत 32,585 रुपए-Gold price hits record high of Rs 32,526; zooms by Rs 650

सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल, 10 ग्राम की कीमत 32,585 रुपए

सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल, 10 ग्राम की कीमत 32,585 रुपएनई दिल्ली : सोने की कीमतों ने मंगलवार को रिकार्ड ऊंचाई को छू लिया। सरकार द्वारा जुलाई में सोने के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाए जाने के बाद से एक तरफ तो सोने का आयात लगभग रुक गया, दूसरी तरफ थोक व्यापारियों द्वारा भारी मात्रा में सोने का स्टॉक किए जाने और निवेशकों द्वारा भारी खरीदारी के कारण बाजार में सोने की आपूर्ति रुक जाने के कारण मंगलवार को घरेलू सराफा बाजार में सोने की कीमत 32,585 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

रुपये की कीमत में रिकार्ड गिरावट के साथ-साथ आपूर्ति के अभाव के कारण सोने की कीमतों ने इतनी उछाल भरी।

आंशिक रूप से परिवर्तनीय रुपये की कीमत में डॉलर की अपेक्षा मंगलवार को रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई।

मंगलवार को मुंबई में अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये की कीमत 66.25 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले 22 अगस्त को रुपये की कीमत में अब तक की सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन मंगलवार को इसने पिछले 65.66 के अब तक के न्यूनतम स्तर को भी पार कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 12:33

comments powered by Disqus