Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 14:01
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे नई दिल्ली: एक तरफ रुपये में लगातार गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए परेशानी का सबब बन हुआ है तो दूसरी तरफ सोना हर दिन नई ऊंचाईयों को छूता चला जा रहा है। बुधवार को सोना अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर चला गया। सोना बाजार में 34 हजार के पार चला गया है।
सोने के आयात पर शुल्क बढ़ाए जाने के बाद पैदा हुई आपूर्ति बाधा के बीच बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 34,600 रुपये पर पहुंच गई। सरकार द्वारा आयात शुल्क बढ़ाए जाने के बाद जुलाई के बाद से सोने का आयात नहीं हुआ है। घरेलू बुलियन बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 32,585 रुपये पर पहुंच गई थी।
रुपये में गिरावट और सोने की आपूर्ति बाधित होने के कारण सोने की कीमत में वृद्धि दर्ज की गई। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 68.75 के नए ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया।
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 10:26