सोने की चमक बढ़ी, 27104 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

सोने की चमक बढ़ी, 27104 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

सोने की चमक बढ़ी, 27104 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचानई दिल्ली : वैश्विक बाजार में तेजी के रख के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टाक बढ़ाये जाने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज सोने के वायदा भाव 142 रुपये की तेजी के साथ 27,104 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये। एमसीएक्स में सोने का जून सौदा 142 रुपये अथवा 0.53 फीसदी के सुधार के साथ 27,104 रपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 4,816 लाट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार इसका अगस्त सौदा भी 139 रुपये अथवा 0.51 फीसदी के सुधार के साथ 27,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 175 लाट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के रख के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टाक बढ़ाये जाने से सोना वायदा में तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 14:50

comments powered by Disqus