Last Updated: Friday, June 28, 2013, 11:04

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ने कहा कि आभूषण निर्यातकों को सोने के आयात के लिये बैंकों तथा अन्य संस्थानों से ऋण लेने की अनुमति होगी। इस कदम का मकसद निर्यात को प्रोत्साहित करना है।
हालांकि रिजर्व बैंक ने बैंकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बैंक ऋण उन इकाइयों को नहीं मिलेगा जो आभूषण निर्यात कारोबार में नहीं है। रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि सोने के आयात के लिये कर्ज की अनुमति होगी। पर यह अनुमति उन्हीं इकाइयों के लिये होगी जो आभूषण निर्यात के काम में लगे हैं।
इस महीने की शुरूआत में रिजर्व बैंक ने बैंक ऋण के जरिये घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा सोने के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 11:04