Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 13:39

नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुद्धवार को सोने के भाव 170 रु. टूटकर 26,820 रु. प्रति दस ग्राम बोले गए। जबकि औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भाव 500 रु. चढ़कर 53,300 रु. प्रति किलो हो गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर पर फुटकर और आभूषण निर्माताओं ने खरीदारी से हाथ खींच लिया। इसके अलावा निवेशकों ने सर्राफा बाजार में धन निकाल कर शेयर बाजार में निवेश किया। इससे सोने में गिरावट आई। वैश्विक मंदी के बीच लंदन में सोने के भाव 9.28 डॉलर टूटकर 1,648. 57 डॉलर प्रति औंस रहे।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 170 रु. की गिरावट के साथ क्रमश: 26,820 रु. और 26,680 रु. प्रति दस ग्राम पर बंद हुए । गिन्नी के भाव 50 रु. टूटकर 21950 रु. प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। वहीं चांदी तैयार के भाव 500 रु. चढ़कर 53,300 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 400 रु. की तेजी के साथ 52,750 रु. किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 60,000-61,000 रु. प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित रहे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 19:17