सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट, चांदी स्थिर

सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट, चांदी स्थिर

सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट, चांदी स्थिरनई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के अैर डालर की तुलना में रुपया मजबूत होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को लगातार तीसरे दिन सोने के भाव 90 रुपए की गिरावट के साथ 30910 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गये ।

वहीं मौजूदा उच्चस्तर पर छिटपुट लिवाली के चलते चांदी के भाव पूर्वस्तर 59400 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने रहे ।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक मंदी और डालर की तुलना में रुपया मजबूत होने से विदेशों में सोने की मांग घट गयी जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा ।

उन्होंने बताया कि मौजूदा उच्च स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों में गिरावट आईं न्यूयार्क में कल रात सोने के भाव 2.40 डालर टूटकर 1684.70 डालर प्रति औंस रहे ।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 90 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 30910 रुपए और 30710 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपए टूटकर 25400 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 59400 रुपए किलो अपरिवत्रित बंद हुए। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 60 रुपए की हानि के साथ 59375 रुपए किलो बंद हुए ।

सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 82000-83000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 19:14

comments powered by Disqus