सोने से बेहिसाब दीवानगी को करें काबू : चिदम्बरम

सोने से बेहिसाब दीवानगी को करें काबू : चिदम्बरम

सोने से बेहिसाब दीवानगी को करें काबू : चिदम्बरम मुंबई : वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने देशवासियों से कहा कि वे सोने के लिए ‘अनियंत्रित दीवानगी’ पर काबू करें और इसके बजाय वित्तीय योजनाओं में बचत करें।

सरकारी देना बैंक के प्लैटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘हमारे वित्तीय क्षेत्र में भरोसा रखिए। दुर्भाग्यवश, हमें अपनी पुरानी आदतों को छोड़ने में परेशानी होती है और हम अपना पैसा सोने में लगाते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘सोने के लिए बेहिसाब दीवानगी को नियंत्रित किया जाना चाहिए।’ उन्होंने इस संबंध में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि किस प्रकार सोने के बढ़ते आयात ने चालू खाते के घाटे को प्रभावित किया है। चिदम्बरम ने कहा कि लोगों को इसके बजाय अपनी बचत को वित्तीय उत्पाद में लगाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि जल्द ही शुरू किया जाने वाला इनफ्लेशन इंडेक्स्ड बांड्स बेहद लुभावकारी विकल्प है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 13:41

comments powered by Disqus