स्टेंडर्ड एंड पूअर्स के खिलाफ अमेरिका का अभियोग

स्टेंडर्ड एंड पूअर्स के खिलाफ अमेरिका का अभियोग

वाशिंगटन : अमेरिका ने साख निर्धारक एजेंसी स्टेंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) के खिलाफ आज मामला चलाया। अमेरिका ने एसएंडपी पर आरोप लगाया है कि उसने कुछ रिण प्रतिभूतियों के लिए गलत रेटिंग जारी की तथा उसकी वस्तुनिष्ठा तथा स्वतंत्रता के बारे में झूठ बोला। कंपनी के इस कदम से निवेशकों को अरबों डालर का नुकसान हुआ।

अमेरिका के अटार्नी जनरल एरिक होल्डर ने कहा, सीधे साधे ये कथित व्यवहार बहुत बुरा है और यह हाल ही के वित्तीय संकट के केंद्र तक जाता है। न्याय विभाग ने रेटिंग एजेंसी पर जिन योजनाओं के लिए आरोप लगाया है उनमें आवासी रहन-समर्थित प्रतिभूतियां (आरएमबीएस) तथा समानांतर ऋण करार (सीडीओ) शमिल है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 23:26

comments powered by Disqus