Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 23:26
अमेरिका ने साख निर्धारक एजेंसी स्टेंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) के खिलाफ आज मामला चलाया। अमेरिका ने एसएंडपी पर आरोप लगाया है कि उसने कुछ रिण प्रतिभूतियों के लिए गलत रेटिंग जारी की तथा उसकी वस्तुनिष्ठा तथा स्वतंत्रता के बारे में झूठ बोला। कंपनी के इस कदम से निवेशकों को अरबों डालर का नुकसान हुआ।