Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 23:35
ज्यूरिख/नई दिल्ली : स्विस बैंकों में भारतीयों की ओर से रखे गए धन में रिकार्ड कमी आई है। गोपनीयता के लिये दुनिया भर में चर्चित स्विट्जरलैंड के बैंकों के खिलाफ वैश्विक मुहिम के कारण भारतीयों द्वारा वहां रखा धन घटकर करीब 9,000 करोड़ रुपये (1.42 अरब स्विस फ्रैंक) पर आ गया है। स्विस बैंकों के खिलाफ वैश्विक मुहिम से अब धनाढ्यों के लिए पैसा रखने के लिये यह अब मुफीद नहीं रहा है।
ज्यूरिख स्थित स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 2012 के अंत में भारतीय नागरिकों तथा इकाइयों द्वारा 1.34 अरब स्विस फ्रैंक सीधे जमा कराया गया था और 7.7 करोड़ स्विस फ्रैंक अमानत संभालने वालों या संपत्ति प्रबंधकों के माध्यम से रखे हुए थे।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 में स्विस बैंकों में रखे भारतीयों के धन में करीब 35 प्रतिशत या 4,900 करोड़ रपये की कमी आई है। यह आंकड़ा स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की स्विस बैंकों पर सालाना रिपोर्ट का हिस्सा है। अगर वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो दुनिया भर की इकाइयों ने जो पैसा स्विस बैंकों में रखा हुआ है, उसमें 2012 में 9.1 प्रतिशत की कमी आई है और यह 1400 अरब स्विस फ्रैंक (1500 अरब डॉलर) रहा।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 की शुरुआत में स्विस बैंकों में भारतीयों के करीब 14,000 करोड़ रुपये (2.18 अरब स्विस फ्रैंक) जमा थे। वहीं दुनिया भर की इकाइयों के स्विस बैंकों में जमा राशि 1500 अरब स्विस फ्रैंक (1650 अरब डालर) था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 23:35