Last Updated: Friday, May 25, 2012, 16:38
नई दिल्ली: पिछले 18 दिनों से चल रही एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल खत्म करने की कोशिशों के तहत शुक्रवार को कुछ हड़ताली पायलटों ने नागर विमानन मंत्री अजित सिंह से मुलाकात की। नागर विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज कुछ पायलटों ने व्यक्तिगत स्तर पर अजित सिह से मुलाकात की। उन्होंने काम पर वापस आने की इच्छा जताई और कहा कि वे सभी मुद्दों पर बात करने एवं सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने मंत्री से अपनी बात कहने का उचित मौका देने की मांग की।
सूत्रों के अनुसार सिह ने पायलटों को तत्काल काम पर वापस लौटने की सलाह दी और उन्हें आश्वस्त किया कि किसी को प्रताड़ित नहीं किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि मंत्री ने उन्हें काम पर वापस आने की सलाह दी। सिंह ने दृढ़ता के साथ आश्वस्त किया कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पायलटों के काम पर वापस आने के बाद उनके सभी मुद्दों पर वार्ता के लिए इच्छुक हैं।
पायलटों ने सिह से मुलाकात ऐसे समय पर की है जब इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) शुक्रवार को 18वें दिन में प्रवेश कर गई। एयर इंडिया के लगभग 400 पायलटों की हड़ताल से अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं लड़खड़ा गई हैं। एयरलाइन को अब तक 280 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है।
आईपीजी ने भी कहा कि वह विमानन मंत्री से मुलाकात का इच्छुक है और 101 बर्खास्त पायलटों की बहाली के बाद हड़ताल खत्म करने पर राजी है।
वेतन एवं करियर से जुड़े मुद्दों के अलावा पूर्व के इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को बोइंग-787 ड्रीमलाइनर का प्रशिक्षण देने के विरोध में आईपीजी के पायलट आठ मई से सामूहिक रूप से चिकित्सा अवकाश पर हैं।
First Published: Friday, May 25, 2012, 16:38