Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 23:27
सरकार ने एयरइंडिया के हड़ताली पायलटों के लिए बातचीत और सुलह सफाई के सभी दरवाजे करीब करीब बंद कर दिए हैं। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने बुधवार को कहा कि बर्खास्तो पायलट अब तभी कंपनी में लौट सकते हैं जब कंपनी नए पायलटों की भर्ती करेगी और वे नए सिरे से आवेदन करेंगे।