होंडा ने लॉन्च की नई बाइक 'ड्रीम युग' - Zee News हिंदी

होंडा ने लॉन्च की नई बाइक 'ड्रीम युग'



गुड़गांव : जापानी दोपहिया कंपनी होंडा ने आज भारत में सामान्य खंड की दूसरी मोटरसाइकिल ‘ड्रीम युग’ पेश की जिसकी कीमत दिल्ली में 44,642 रुपए होगी।

 

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कंपनी के ब्रांड  एम्बैसडर के तौर पर फिल्म-अभिनेता अक्षय कुमार को शामिल करने की घोषणा की है।

 

एचएमएसआई के अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी कीता मुरामात्सु ने कहा, होंडा वैश्विक रणनीति के तहत ड्रीम ब्रांड अपने पास रखा है जिसे 1949 में पहली बार पेश किया गया था। नई मोटरसाइकिल कम खर्चीली है और इसका माइलेज बेहतर है। उन्होंने कहा कि ड्रीम युग में 110 सीसी का इंजन है। कंपनी भारत में 110 सीसी की मोटरसाइकिल सीबी ट्विस्टर बेचती है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 15:01

comments powered by Disqus