होंडा ने सीबीआर मोटरसाइकिलें वापस मंगाई

होंडा ने सीबीआर मोटरसाइकिलें वापस मंगाई

नई दिल्ली : जापान की अग्रणी वाहन कंपनी होंडा ने ब्रेक प्रणाली में गड़बडी की वजह से भारत में तैयार कर बेची गई अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल सीबीआर 250आर के स्टैंडर्ड संस्करण की 11,500 इकाइयों को वापस मंगाने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) मार्च 2011 से सितंबर 2012 के बीच विनिर्मित मोटरसाइकिलों को वापस मंगा रही है।

एचएमएसआई ने एक बयान में कहा,‘वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को अधिकतम संतुष्टि और उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पादों को उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता के मुताबिक एचएमएसआई सीबीआर 250आर स्टैंडर्ड संस्करण को वापस लेने की घोषणा कर रही है।’

बयान में कहा गया है कि देश भर में कंपनी के विशेष प्राधिकृत डीलरों ने आज से ही इस संबंध में ग्राहकों को सूचित करना शुरू कर दिया है। इसे गड़बड़ी को ठीक करने में एक घंटे से भी कम समय लगेगा।

इस गड़बड़ी के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कंपनी ने कहा,‘अगले ब्रेक के प्रभावी ढंग से कार्य करने को लेकर कुछ संदेह हैं। हालांकि इससे अगले और पिछले ब्रेक की पूरी ब्रेक प्रणाली के कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।’

कंपनी ने कहा,‘होंडा किसी प्रकार का धन लिए बगैर इसे ठीक करेगी। इसका वाहन की वारंटी से कोई लेना-देना नहीं है।’ सीबीआर 250आर का स्टैंडर्ड संस्करण दिल्ली में 1.48 लाख रुपए में उपलब्ध है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 16:31

comments powered by Disqus