Last Updated: Monday, November 19, 2012, 23:31
जापान की अग्रणी वाहन कंपनी होंडा ने ब्रेक प्रणाली में गड़बडी की वजह से भारत में तैयार कर बेची गई अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल सीबीआर 250आर के स्टैंडर्ड संस्करण की 11,500 इकाइयों को वापस मंगाने की सोमवार को घोषणा की।