95 हजार दर्शकों ने देखी इंडियन ग्रां.प्री - Zee News हिंदी

95 हजार दर्शकों ने देखी इंडियन ग्रां.प्री



ग्रेटर नोएडा : कई दिग्गज हस्तियों, फिल्म स्टार और क्रिकेटरों सहित लगभग 95 हजार दर्शक यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित पहली इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस देखने के लिए पहुंचे थे।

 

क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और हरभजन सिंह सर्किट पर मौजूद थे। फिल्म जगत की अगुवाई शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण और गुलशन ग्रोवर कर रहे थे।

 

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को इस सफल आयोजन का समापन करने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने दर्शकों की करतल ध्वनि के बीच रेस के विजेता सेबेस्टियन वेटल को ट्राफी सौंपी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 30, 2011, 21:55

comments powered by Disqus