Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 17:19

नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा कि हॉकी इंडिया लीग में इस खेल की हालत बदलने की क्षमता है।
हॉकी लीग से जुड़ने वाली हस्तियों में शामिल अक्षय ने कहा,‘मैं दिल से खिलाड़ी हूं और देश के शहरों में विश्व स्तर के हाकी मैच का आयोजन देखकर अच्छा लगता है। मैंने कुछ मैच देखें और मुझे ये काफी पंसद आए।’
उन्होंने कहा, ‘मैचों का स्तर शानदार है क्योंकि इसमें आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलता है जो यहां अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। मुंबई मैजिशियंस और दिल्ली वेवराइडर्स के बीच कल का मैच शानदार था, जिसमें दोनों टीमें संतुलित थी और दोनों के बीच 10 गोल हुए।’
अक्षय ने कहा, ‘इसी तरह की हॉकी आज के युवाओं को आकषिर्त करेगी। इस लीग में देश में हाकी का चेहरा बदलने की क्षमता है। मैं ज्यादा से ज्यादा मैच देखने की कोशिश करूंगा।’
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन रास्किन्हा ने कहा कि अक्षय के समर्थन से हॉकी इंडिया लीग की लोकप्रियता में बढ़ोतरी होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 17:19