अहमदाबाद में सटोरिया से 1 करोड़ 54 लाख रुपए जब्त

अहमदाबाद में सटोरिया से 1 करोड़ 54 लाख रुपए जब्त

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों में सट्टा लगाने वाले एक सटोरिए को शनिवार को यहां गिरफ्तार किया गया और उससे नकदी एवं सोना बरामद किया गया जिसका कुल मूल्य 1.54 करोड़ रुपए है।

अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त ए.के. शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उपनगरीय इलाके के विनोद मूलचंदानी को आईपीएल-6 के मैचों में सट्टा स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया। उससे 1.28 करोड़ रुपए की नकदी, सोने के 10 बिस्कुट (एक किलोग्राम वजन), 12 मोबाइल फोन, छह इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड चार्जर, दो लैपटॉप, दो इंटरनेट डोंगल, एक आई-पॉड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया।’

मूलचंदानी से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उसके सहयोगी शीतल शाह एवं अन्य सट्टेबाज जीतू थराड, राकेश राजकोट, किरण ठक्कर और चिराग मणिनगर ने भी क्रिकेट मैचों में सट्टा स्वीकार किया और मुंबई में शीर्ष स्तर के एक सट्टेबाज को सूचना मुहैया कराई।

पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश में है। पुलिस के मुताबिक मूलचंदानी का नेटवर्क राजकोट, भावनगर, अमरेली और अहमदाबाद तक फैला है जहां से वह क्रिकेट मैचों में सट्टा स्वीकार करता था।

शर्मा ने कहा, ‘एक अज्ञात नंबर से उन्हें दस-पंद्रह दिन पहले हैदराबाद के मैच हारने के सिलसिले में एसएमएस प्राप्त हुआ। उनसे कहा गया कि एसएमएस की सूचना से वह अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं। हम उस नम्बर को खोजेंगे और अधिक जानकारी के लिए उससे पूछताछ करेंगे।’

गुजरात सरकार द्वारा सभी जिले के पुलिस प्रमुखों को सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह जारी करने के बाद गिरफ्तारी हुई है।

कई करोड़ के आईपीएल मैच फिक्सिंग घोटाले का जुड़ाव गुजरात से होने का पता चला। गुजरात के क्रिकेट खिलाड़ी अमित सिंह को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनकी टीम के खिलाड़ियों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त होने के लिए धन की पेशकश करने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

उनकी गिरफ्तारी के बाद एक और सटोरिया मनन भट्ट को राज्य से गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 18:47

comments powered by Disqus