Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 23:02

नई दिल्ली : निलंबित क्रिकेटर एस. श्रीसंत को तिहाड़ के एक नंबर जेल में रखा जाएगा। उन्हें आज चार जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘‘श्रीसंत को जेल नंबर एक में रखा जाएगा।’’ आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दो और दिन की हिरासत की मांग को ठुकराते हुए दिल्ली की एक अदालत ने क्रिकेटर श्रीसंत और अजित चंदीला तथा दो सट्टेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा ने श्रीसंत की दो दिन और हिरासत की मांग की दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि उनके पीछे जो कुछ हुआ उसके लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 23:02