Last Updated: Tuesday, May 21, 2013, 19:12
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पुणे वॉरियर्स ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। सहारा समूह की इस टीम ने आईपीएल से पीछे हटने के लिए बीसीसीआई के साथ विवाद कारण बताया है।
सहारा समूह की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बैंक गांरटी को लेकर उसका बीसीसीआई के साथ विवाद था।
टीम प्रतिनिधि ने मंगलवार को खुलासा किया गया कि पुणे के आईपीएल को बीच में ही छोड़े जाने के पीछे उसकी फ्रेंचाइजी द्वारा फीस नहीं भरा जाना है। मालूम हो कि पुणे वारियर्स को सहारा ग्रुप ने 1700 करोड़ रूपए देकर खरीदा था। बाकी रकम 170 रूपए बीसीसीआई को और दिए जाने थे।
सहारा का आरोप है कि बीसीसीआई की रूचि सिर्फ पैसों में होती है। उन्होंने कहा कि जब टीम को खरीदा गया था तब बीसीसीआई ने टीम को 94 मैच खिलाए जाने की बात कही थी लेकिन टीम को 64 मैच ही खिलाए गए। इससे टीम को नुकसान हुआ।
First Published: Tuesday, May 21, 2013, 18:55