Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 14:49
निम्बस कम्युनिकेशंस को राहत देते हुए बंबई हाईकोर्ट ने गुरुवार को तीन बैंकों को 2000 करोड़ रूपये की बैंक गारंटी जब्त करने से पहले चैनल को तीन दिन का नोटिस देने के लिए कहा। न्यायमूर्ति एसजे वजीफदार ने निम्बस की याचिका पर यह निर्देश दिया।