फिक्सिंग विवादों के बीच फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई

फिक्सिंग विवादों के बीच फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई

फिक्सिंग विवादों के बीच फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी चेन्नईकोलकाता : स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उलझी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये कल यहां विवादों से घिरी इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरी बार चैम्पियन बनने का सपना पूरा करने की डगर काफी मुश्किल होगी। चेन्नई टीम प्रबंधन के अधिकारी गुरूनाथ मयप्पन की सट्टेबाजी के संदेह में हुई गिरफ्तारी से निश्चित रूप से महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम का मनोबल गिरा हुआ होगा। मयप्पन टीम के मालिक और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद हैं।

खिलाड़ियों और उनके कप्तान के लिये इस हालत से उबरकर उस टीम के खिलाफ अपना नैसर्गिक खेल दिखाना कड़ी चुनौती होगी जो यह आईपीएल की पहली ट्राफी जीतने के लिये बेताब है। चेन्नई लगातार चार और ओवरआल पांच बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन मुंबई के लिये खिताब जीतने और 2010 के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका होगा।

मुंबई की टीम अपने सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को यह ट्राफी भेंट स्वरूप देना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट के महान क्रिकेटर की कैबिनेट में सिर्फ इसी ट्राफी की कमी है। 2010 में वह मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और टीम फाइनल में धोनी की टीम से 22 रन से हार गयी थी, जिससे वह काफी दुखी हो गये थे।

यह चेन्नई सुपरकिंगस का पहला आईपीएल खिताब था, इसके बाद से धोनी की टीम का दर्जा बड़ा ही होता चला गया। कागज पर यह द्वंद्व बराबरी का होगा क्योंकि चेन्नई और मुंबई दोनों में ट्वेंटी20 के आक्रामक विशेषज्ञ माइकल इस्सी, ड्वेन स्मिथ, रविंद्र जडेजा और किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज शामिल हैं।

दोनों टीमों का तेज गेंदबाजी आक्रमण भी काफी पैना है, जिसमें चेन्नई के पास एलबी मोर्कल और सत्र की खोज मोहित शर्मा शामिल हैं जबकि मुंबई के लिये मिशेल जानसन, लसिथ मलिंगा और पोलार्ड की तिकड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे हालात में जहां स्पिन गेंदबाज निर्णायक हो सकती है, चेन्नई में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में स्टार गेंदबाज मौजूद हैं लेकिन मुंबई की टीम भी अपने अनुभवी हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा के रूप में इसकी बराबरी कर सकती है।

राजस्थान रायल्स के खिलाफ बीती रात 23 रन देकर तीन विकेट हासिल कर फार्म में वापसी करने वाले हरभजन को मैन आफ द मैच चुना गया। उम्मीद है कि वह मुंबई के लिये अच्छा करेंगे, भले ही टीम को ओझा की चोट की चिंता का सामना करना पड़े जो अपनी कोहनी चोटिल करा बैठे थे।

ईडन गार्डंस मुंबई के लिये भाग्यशाली मैदान रहा है जिसमें उसने छह में से पांच मैच अपने नाम किये हैं, यह आंकड़ा निश्चित रूप से रोहित शर्मा की टीम का मनोबल बढ़ायेगा। स्मिथ की शानदार फार्म भी मुंबई के लिये फायदेमंद रहेगी जो उम्मीद लगाये होगी कि वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी दोबारा आक्रामक प्रदश्रन करेगा। स्मिथ ने बीती रात दूसरे क्वालीफायर में 44 गेंद में 62 रन बनाकर लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली।

दिलचस्प है कि रोहित 2009 में डेक्कन चार्जर्स की खिताबी जीत का हिस्सा थे और मुंबई के कप्तान के लिये यह दूसरा आईपीएलफ फाइनल होगा। उन्हें सिर्फ एक ही समस्या ‘बीच में कम रन बनाने की प्रवृति’ को दूर करना होगा।

रोहित के लिये बतौर बल्लेबाज यह अच्छा महीना नहीं रहा है, उन्होंने अपना अंतिम अर्धशतक (नाबाद 79) 29 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगाया है। उनकी खराब फार्म पिछले मैच तक जारी रही। चेन्नई की टीम में ‘ओरेंज कैपधारी’ माइकल हस्सी शामिल हैं, जिन्होंने 732 रन बनाये हैं। वह इस मैच में भी धोनी के भरोसेमंद सुरेश रैना के साथ योगदान करना चाहेंगे जिन्होंने नाबाद 100 रन समेत 548 रन जोड़े हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:-
चेन्नई सुपर किंग्सः- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), श्रीकांत अनिरूद्ध, बाबा अपराजित, आर अश्विन, एस बद्रीनाथ, ड्वेन ब्रावो, अकिला धनंजय, फाफ डु प्लेसिस, बेन हिलफेनहास, जेसन होल्डर, माइकल हस्सी, इम्तियाज अहमद, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, आर कार्तिकेयन, नुवान कुलशेखरा, बेन लागलिन, रोनित मोरे, एल्बी मोर्कल, क्रिस मौरिस, डर्क नानेस, सुरेश रैना, अंकित राजपूत, रिधिमान साहा, विजय शंकर, मोहित शर्मा और मुरली विजय।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान) , सचिन तेंदुलकर, दिनेश कार्तिक, रिकी पोंटिंग , अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल जानसन, प्रज्ञान ओझा, रिषी दीवान, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, अक्षर पटेल, जलज सक्सेना, अबु नेचिम अहमद, आदित्य तारे, एडेन ब्लिजार्ड, अमितोज सिंह, धवल कुलकर्णी, ड्वेन स्मिथ, जैकब ओरम, जेम्स फ्रेंकलिन, जावेद खान, नाथन कूल्टर नाइल, फिल ह्यूजेस, पवन सुयाल, सूर्यकुमार यादव, सुशांत मराठे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 13:19

comments powered by Disqus