Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 00:05

नई दिल्ली : बालीवुड स्टार अक्षय कुमार अपने वादे के मुताबिक मंगलवार को यहां दिल्ली वेवराइडर्स और पंजाब वारियर्स के बीच हॉकी इंडिया लीग का मैच देखने के लिए पहुंचे और उन्होंने इस राष्ट्रीय खेल को ‘कमाल का खेल’ करार दिया।
अक्षय ने कहा,‘हॉकी कमाल का खेल है। इसमें आपको 140 किमी की रफ्तार से दौड़ना पड़ता और इसलिए आपका पूरी तरह से फिट होना बहुत जरूरी है। मैं यहां किसी एक टीम का समर्थन करने नहीं आया हूं। मैं अच्छा खेल दिखाने वाली टीम का समर्थन करता हूं।’
इस अवसर पर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘स्पेशल 26’ का प्रचार करने से भी नहीं चूके। उनके साथ फिल्म की अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी आयी थीं। अक्षय ने दो पहियों के विशेष वाहन से मैदान का चक्कर लगाया।
उन्होंने इस दौरान अपनी फिल्म का गीत गाकर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मौजूद 3000 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जो इस अभिनेता की झलक पाने के लिये बेताब थे। अक्षय कुमार ने हाल में ही कहा कि हाकी इंडिया लीग से देश में इस खेल की स्थिति में सुधार आ सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 00:05