अवसाद में हैं बट्ट: आसिफ - Zee News हिंदी

अवसाद में हैं बट्ट: आसिफ


कराची : स्पॉट फिक्सिंग मामले में ब्रिटेन से जेल की हवा खाकर निकले और प्रतिबंध का सामना कर रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने सोमवार को कहा कि पूर्व कप्तान सलमान बट्ट जेल में अकेलापन महसूस कर रहे हैं और साथ ही वह अवसाद में भी हैं। आसिफ के मुताबिक बट्ट जल्द से जल्द जेल से अपनी रिहाई चाहते हैं। बट्ट स्पॉट फिक्सिंग मामले में ब्रिटेन की जेल में बंद हैं। आसिफ और बट्ट दोनों जेल की एक ही सेल में थे।

 

समाचार पत्र डान ने आसिफ के हवाले से लिखा है कि सलमान और मैं तीन महीने तक जेल के एक ही कमरे में रहे। जिस दिन मेरी रिहाई हो रही थी उस दिन सलमान ने मुझे शुभकामनाएं दी। लेकिन अब वह अकेला है और अवसाद में दिख रहा था। वह जेल से अपनी रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आसिफ ने बताया कि जेल में बंद लोगों में कम ही मुसलमान थे इसलिए दोनों को साथ रहने का मौका दिया गया। हमसे जब साथ रहने को कहा गया तो हम तत्काल तैयार हो एग। किसी गैरमुसलमान के साथ रहने में दोनों को दिक्कतें पेश आतीं।

 

आसिफ ने कहा कि मैं और सलमान भाई की तरह रहते थे। हमें जेल में जिम का प्रभारी बनाया गया था। हम दोनों वहां बैडमिंटन और फुटबॉल खेला करते थे। आसिफ के मुताबिक जेल में साथ बिताए गए समय से दोनों के रिश्ते और गहरे हुए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 21:10

comments powered by Disqus