Last Updated: Monday, September 10, 2012, 18:34
नई दिल्ली : पाकिस्तानी पहलवानों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। पाकिस्तानी पहलवान यहां चौधरी हुकम सिंह स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए थे।
आठ सदस्यीय पाक प्रतिनिधिमंडल के अलावा लंदन ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार और कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त भी आडवाणी से उनके पृथ्वीराज रोड स्थित निवास पर मिले।
सुशील के कोच और मेंटर सतपाल सिंह और एक अन्य कुश्ती कोच रामफल भी इस मौके पर मौजूद थे। चौधरी हुकम सिंह कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष सतपाल के पिता की याद में किया जाता है और पाकिस्तान के पहलवान नियमित तौर पर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं।
योगेश्वर ने बैठक के बाद कहा, जब हम एक-दूसरे से भिड़ते हैं तो दर्शक दोनों देशों के पहलवानों का उत्साह बढ़ाते हैं। यह खेल और देश के लिए अच्छा है। यह दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने में मदद करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 18:34