आस्ट्रेलिया ‘ए’ ने भारत ‘ए’ को 7 रन से हराया

आस्ट्रेलिया ‘ए’ ने भारत ‘ए’ को 7 रन से हराया

प्रिटोरिया : भारत ‘ए’ की टीम रोहित शर्मा (66), सुरेश रैना (83) और अम्बाती रायुडू (70) के अर्धशतकों के बावजूद अंतिम तीन ओवरों में चार विकेट गंवाने से गुरुवार को यहां त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया ‘ए’ से सात रन से हार गई।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया ‘ए’ ने शीर्ष और मध्यक्रम के लचर प्रदर्शन से उबरकर ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक से आठ विकेट पर 298 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अंतिम तीन ओवर में चार विकेट खोने से निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन ही बना सकी।

47 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 278 रन था और उसे जीत के लिये 21 रन की दरकार थी। 48वें ओवर में दिनेश कार्तिक :10: जोश हेजलवुड की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। रायुडू (56 गेंद में पांच चौके और दो छक्के) अगले ओवर की पहली गेंद पर नाथन कोल्टर नील (37 रन देकर तीन विकेट) की गेंद का शिकार बने। इसी ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (शून्य) आते ही चलते बने। अंतिम ओवर में सिद्धार्थ कौल (शून्य) आउट हुए।

आस्ट्रेलिया के लिये कोल्टर नील के तीन विकेट के अलावा हेजलवुड ने दो जबकि ग्लेन मैक्सवेल और फवद अहमद ने एक एक विकेट प्राप्त किया। भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित (87 गेंद में सात चौके) और शिखर धवन (15) के बीच पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी से अच्छी शुरूआत की। धवन के आउट होने के बाद कप्तान चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर उतरे जिन्होंने 33 गेंद में तीन चौके से 29 रन जोड़े लेकिन वह फवद अहमद की गेंद पर कैच आउट हुए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 23:54

comments powered by Disqus