Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 23:54
भारत ‘ए’ की टीम रोहित शर्मा (66), सुरेश रैना (83) और अम्बाती रायुडू (70) के अर्धशतकों के बावजूद अंतिम तीन ओवरों में चार विकेट गंवाने से गुरुवार को यहां त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया ‘ए’ से सात रन से हार गई।