इंडिकार रेस में व्हेल्डन की मौत - Zee News हिंदी

इंडिकार रेस में व्हेल्डन की मौत



लास वेगास : दो बार के इंडियानापोलिस 500 विजेता डेन व्हेल्डन की रविवार को लास वेगास 300 इंडिकार सीरीज के 15 कारों की भीषण टक्कर के दौरान मौत हो गई।

 

इंग्लैंड के इस 33 वर्षीय ड्राइवर की कार दुर्घटना के बाद हवा में उछल गई थी और उसके बाद किनाने की दीवार से टकरा गई। इस दुर्घटना के बाद कई कारों में आग भी लग गई थी।

 

इंडिकार के सूत्रों ने कहा कि यह घोषणा करते हुए काफी दुख हो रहा है कि चोटों के कारण डेन व्हेल्डन की मौत हो गई। हम और हमारी दुआयें उनके परिवार के साथ हैं। साथी ड्राइवरों को इस सार्वजनिक घोषणा के कुछ देर बार व्हेल्डन की मौत के बारे में सूचित किया गया।

 

इंडिकार, इसके ड्राइवरों और मालिकों ने रेस को खत्म करने का फैसला किया है। डेन व्हेल्डन के सम्मान में ड्राइवरों में पांच लैप का सैल्यूट करने का फैसला किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 13:40

comments powered by Disqus